श्री माता चिंतपूर्णी मंदिर, रेलवे रोड गुड़गांव की स्थापना 1973 में पूजनीय गुरु मां ब्रह्मलीन लक्ष्मी देवी जी ने एक छोटे से मंदिर के रूप में की थी। मंदिर में मुख्य मूर्ति मां चिंतपूर्णी की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। उसके बाद मां संतोषी, राधा कृष्ण, राम दरबार, शिव परिवार, हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना की गई। हर वर्ष सभी मूर्तियों का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाता है। भक्तजनों की मां चिंतपूर्णी के प्रति अटूट आस्था है । श्रद्धालुओं की सभी मन्नत एवं मुराद पूरी होती है इस कारण आज यह एक सिद्ध शक्तिपीठ बन गया है। पूजनीय गुरु मां ने वर्ष 2007 मां चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट गठित कर मंदिर की व्यवस्था इस ट्रस्ट सोंप दी। वर्ष 2009 में गुरू मां पंचतत्व में विलीन हो गई। वर्ष 2015 मंदिर का जीर्णोद्धार कर वर्तमान भव्य स्वरूप में परिवर्तित किया गया। हर वर्ष मां का नवरात्रि पर्व एवं अन्य सभी त्योहार बड़ी श्रद्धा , उत्साह एवं धूम धाम से मनाये जाते है। नवरात्रों एवं सावन माह में बड़ी भीड़ उमड़ती है। अष्टमी रात्रि को जागरण कर नवरात्रा पर्व का समापन किया जाता है। वर्तमान मे मंदिर की व्यवस्था मां चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की देखरेख में चल रही है
Shri Mata Chintpurni Mandir, Railway Road Gurgaon was established as a small temple in 1973 by revered Guru Maa Brahmaleen Lakshmi Devi Ji. The main idol of Maa Chintapurni in the temple was established in the year 1987. After that, idols of Maa Santoshi, Radha Krishna, Ram Darbar, Shiv Parivar, Hanuman ji were installed. Foundation day celebrations of all the statues are organized every year. Devotees have unwavering faith in Mother Chintpurni. All the wishes and wishes of the devotees are fulfilled, hence today it has become a proven Shaktipeeth. Respected Guru Maa formed Maa Chintpurni Mandir Trust in the year 2007 and handed over the management of the temple to this trust. In the year 2009, Guru Maa merged into Panchatattva. In the year 2015, the temple was renovated and converted into its present grand form. Every year, Mother Navratri festival and all other festivals are celebrated with great devotion, enthusiasm and pomp. A large crowd gathers during Navratri and the month of Sawan. Navratri festival is concluded by awakening on Ashtami night. Presently the arrangements of the temple are under the supervision of Maa Chintpurni Temple Trust.